फ़तेहपुर जिले के धाता के अजरौली गांव पहुंचे बिंदकी विधायक/ पूर्व कारागार राज्यमंत्री जय कुमार जैकी ने केशपाल हत्या कांड के बाद हर संभव मदद का अस्वासन देकर कहा कि जिस तरह से यह घटना हुई है उसके लिए वह DSP खागा को परिजनो को सुरक्षा देकर हर संभव मदद का अस्वासन दिया। उन्होंने कहा कि यह बहुत ही दुखद घटना है परिवार के साथ जिला प्रशासन हर संभव मदद करेंगी