रविवार दोपहर करीब 2 बजे पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नर्मदापुरम के विवेकानंद घाट के पास कोठी बाजार में मॉर्निंग वॉक पर निकली त्रिवेणी यादव बुजुर्ग महिला से धोखाधड़ी हुई। घटना सुबह की है जब दो युवकों ने बेटे के इलाज के लिए झाड़फुंक करने के नाम पर महिला के सोने के जेवर उतरवा लिए और भाग गए। महिला ने बताया कि वह घूमने और फूल लेने के लिए निकली थी।