अपर जिलाधिकारी जयवर्धन शर्मा ने जानकारी दी है कि शासन के निर्देशों के क्रम में चंपावत जिले में जिला पंचायत के नव-निर्वाचित सदस्यों, उपाध्यक्ष एवं अध्यक्ष का शपथ ग्रहण समारोह 1 सितंबर 2025 को आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि यह शपथ ग्रहण समारोह प्रातः 11:30 बजे से आरम्भ होगा। इसके उपरांत जिला पंचायत की प्रथम बैठक 2 सितंबर 2025 को आयोजित की जाएगी।