महमूदाबाद नगर पालिका चुनाव की प्रक्रिया 18 जुलाई से शुरू हो गई, इसमें अभी तक राहुल पांडे और रुबीना खातून ने नामांकन पत्र खरीदे हैं तथा नामित नदीम अहमद और संजय कुमार ने नामांकन पत्र जमा किए। हालांकि किसी पार्टी ने अभी तक किसी भी उम्मीदवार के नाम के आगे मोर नहीं लगी सबकी निगाहें टिकी हुई है कि कौन पार्टी से नगर पालिका उपचुनाव के लिए होगा प्रत्याशी।