रेवती थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या 11 निवासी ग्यासु ददीन अंसारी से 50 हजार की चोरी हो गई। उन्होंने मंगलवार सुबह 11 बजे सिविल लाइन स्थित पुलिस कार्यालय पहुंचकर पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र सौंपा। पीड़ित ने पुलिस से जल्द जांच कर दोषी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है। एसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई का आश्वासन दिया है।