महोबा के डहर्रा स्थित महावीर क्रेशर प्लांट में पानी पीने के लिए समर सेबिल के पास गए एक ट्रक चालक की करंट लगने से मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद प्लांट के कर्मचारी चालक को गंभीर हालत में जिला अस्पताल ले गए, लेकिन इमरजेंसी वार्ड में छोड़कर फरार हो गए। अस्पताल प्रशासन ने मामले की सूचना पुलिस को दी। मृतक चालक की पहचान फिलहाल नहीं हो पाई है।