आगामी 5 सितंबर को कुमौड़ में ऐतिहासिक हिलजात्र मेले का आयोजन होना है। वही जिसको लेकर पिथौरागढ़ की मेयर कल्पना देवलाल ने दिनांक 2 सितंबर मंगलवार 3:00 बजे कुमौड़ में जाकर साफ सफाई का जायजा लिया। वहीं खुद की देखरेख में साफ सफाई का अभियान भी चलाया। उनके साथ सहायक नगर आयुक्त राजदेव जायसी व अन्य निगम के कर्मचारी मौजूद रहे।