ग्राम तलवाड़ा डेब में एक बड़ा हादसा हो गया जिसमें इंदौर से अंजड आने के दौरान अंजड निवासी अनाज व्यापारी की कार रोड पर स्थित एक पुल पर जमा हुए बारिश के पानी में असंतुलित होकर पलटी खा गई। अनाज व्यापारी दीपक पाटीदार ने बताया कि वह उनके एक अन्य मित्र को साथ लेकर इंदौर गये थे वापस अंजड लौटने के दौरान पुलिया पर बारिश का पानी जमा होने से कार अनियंत्रित होकर पलट गई।