बबेरू तहसील क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत कलाना के मजरा कुमेंढा गांव के लगभग आधा सैकड़ा ग्रामीणों ने गांव मे अतिक्रमण होने व नाले की सफाई न होने से गांव मे जल भराव होने के कारण लोगों के कच्चे मकान गिर रहे हैं। जिसको लेकर मंगलवार की दोपहर ग्रामीण बबेरू तहसील पहुंचकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया है।प्रशासन में तुरंत एक्शन लिया तुरंत टीम को भेज कर निस्तारण को भेजा।