फलोदी (राजस्थान) मोटरसाइकिल सड़क किनारे खड़ी कर सिगरेट पीना युवक को पड़ गया भारी। पुलिस की गाड़ी-112 के पुलिस कर्मियों ने युवक से मांगे गाड़ी के कागजात व हेलमेट नहीं पहने का पूछा कारण। युवक को सरे राह घसीट कर डाला गाड़ी में,वहां खड़े लोगों ने पुलिस कार्यवाही का किया विरोध लेकिन नहीं मानी पुलिस,वीडियो वायरल फलोदी के नागौर चौराहा का बताया जा रहा वायरल वीडियो।