मुसाबनी माइंस इंटर कॉलेज में शुक्रवार को संथाली विभाग की ओर से प्रकृति पर्व करमा महोत्सव का आयोजन बड़े हर्षोल्लास के साथ किया गया। इस अवसर पर कॉलेज परिसर में विद्यार्थियों, शिक्षकों और स्थानीय ग्रामीणों की भारी भीड़ उमड़ी। कार्यक्रम में झामुमो नेता सोमेश चन्द्र सोरेन बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। उनके आगमन पर कॉलेज परिवार ने पारंपरिक तरीके से उनका स्वागत किया।