कोतवाली थाना क्षेत्र के शाम की सब्जी मंडी में एक युवक ने अज्ञात कारणों के चलते अपने ही घर पर फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर दी।पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के सुपुर्द कर जांच शुरू करी।पुलिस का कहना है कि युवक ने किन कारणों के चलते यह कदम उठाया है फिलहाल इसके वास्तविक कारण अभी सामने नहीं आ पाए हैं,पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है।