सीधी जिले के मझौली ब्लाक के मडवास थाना अंतर्गत पुलिस सहायता केंद्र टिकरी में 10बजे सुबह के करीब अज्ञात व्यक्ति ने गौ माता के पांव में कुल्हाड़ी मार दी जहां गौ माता बुरी तरह से घायल हो गई बजरंग दल के लोगों को सूचना देने पर उपचार कराया गया एवं मड़वास थाने में आवेदन देकर fir की मांग की गई है बुधवार सुबह 10:बजे की बताई गई घटना