पुलिस को दी अपनी शिकायत में बचन सिंह वासी गांव भट्टमाजरा ने बताया कि बाइक सवार 3 लड़के ने उसकी जेब से 40 हजार रूपये लेकर भाग गए।जिसकी शिकायत पर मामला दर्ज करके जाँच बाद में कुरुक्षेत्र CIA1 को सौंप दी गई। टीम ने छीनाझपटी के आरोप में एक नाबालिग को अभिरक्षा में लिया है। और एक आरोपी रमन वासी मोरथली जिला कुरुक्षेत्र को गिरफ्तार कर लिया।