अकलतरा के बनाहिल में स्थित श्री ऋषभ विद्योदय महाविद्यालय में NSS राष्ट्रीय सेवा योजना का 57वां स्थापना दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की पूजा-अर्चना के साथ की गई। कार्यक्रम में NSS के पूर्व वरिष्ठ अधिकारी केडी वैष्णव, श्री ऋषभ विद्योदय महाविद्यालय के डायरेक्टर डॉ. जेके जैन, सहित छात्र-छात्राएं मौजूद थे।