जानकारी के अनुसार नुआंव थाना क्षेत्र के खुदचरा गांव के एक युवक के खाते से दो लाख साठ हजार पांच सौ तिरालीस रुपये फ्रॉड होने का मामला प्रकाश में आया है। जिसको लेकर पीड़ित धीरेंद्र सिंह ने भभुआ साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई है। यह जानकारी पीड़ित धीरेंद्र सिंह खुदुरा गांव निवासी द्वारा शनिवार की दोपहर करीब 3:00 बजे मीडिया को दी गई।