Download Now Banner

This browser does not support the video element.

पाकुड़िया: पाकुडिया के बगजोबड़ा पुल के पास बाइक दुर्घटना, घाघर झरना घूमने जा रहे दो दोस्त घायल

Pakuria, Pakur | Aug 24, 2025
पाकुड़िया-दुमका मुख्य सड़क पर बगजोबड़ा पुल के पास तीखे मोड़ में बाइक अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में पश्चिम बंगाल के निघा निवासी बिधुत हलदार व इमरान हसन गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों दोस्त घाघर झरना घुमने जा रहे थे। बिधुत के दोनों पैर व दाहिना हाथ टूट गया,वसी इमरान के दाहिने पैर में गंभीर चोट आई है। दोनों को प्राथमिक उपचार के बाद रविवार 4 बजे रेफर किया ।
Read More News
T & CPrivacy PolicyContact Us