विंध्याचल पर्वत के जाम घाट क्षेत्र में दो दिन से लगातार बारिश हो रही है। इसके चलते गुरुवार शाम 5 बजे गांव की नानी नदी में बाढ़ का पानी आ गया। झापड़ी हरसगांव मार्ग पर बनी पुलिया पर पानी आ गया। इसके बावजूद बाइक सवार जान जोखिम में डालकर पुलिया पार करते नजर आए। गुरुवार को गांव में साप्ताहिक हाट बाजार था। झापड़ी व हरसगांव के ग्रामीण खरीदारी के लिए आए।