13 सितंबर को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता को लेकर एसडीजेएम, एसीजेएम सहित कई अन्य व्यवहार न्यायालय के अधिकारियों की बैठक अधिवक्ताओं के साथ आयोजित हुई। इस दौरान विभिन्न माध्यमों से आम लोगों को अधिक से अधिक लाभ मिले इसको लेकर चर्चा की गई। इस दौरान अधिवक्ता संघ के सदस्यों ने आस्वस्त किया है कि राष्ट्रीय लोक अदालत में लोगों को काफी फायदा मिलेगा।