पं. जवाहर लाल मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल चम्बा को आज बम से उड़ाने की धमकी मिली है। यह धमकी मेडिकल कॉलेज प्रबंधन को आधिकारिक ईमेल पर मिली है। प्रबंधन ने सक्रियता का परिचय देते हुए तुरंत मेडिकल कॉलेज का अखंड चंडी परिसर सहित अस्पताल परिसर को खाली करवाया। यह सूचना फैलते ही चम्बा शहर में हड़कंप मच गया है। प्राचार्य डॉ. पंकज गुप्ता ने कहा कि घबराने की जरुरत नहीं है।