रामलीला चौराहे के पास स्थित डबल लॉक गोदाम से किसानों को यूरिया वितरित किया जा रहा है जिसमें किसानों को पर्याप्त खाद नहीं मिल रही है किसानों का कहना है कि उन्हें जितनी बोरी यूरिया की चाहिए उतना वितरण नहीं हो रहा है उसकी पूर्ति के लिए बाजार से महंगे दामों से यूरिया खरीदनी होगी डीएपी की पहले से ही बिक्री बंद है