शाहपुर क्षेत्र में गंगा के जलस्तर में लगातार हो रही वृद्धि से आवागमन प्रभावित हो गया है। गंगा के पानी में बढ़ोतरी होने से कई गांव के मुख्य सड़क से संपर्क भांग हो गया है। अब नाव ही सहारा है। दो दिनों से हो रहे लगातार गंगा में वृद्धि होने से जवईनिया ,दामोदरपुर, लच्छू टोला, सारंगपुर, सुरेमनपुर, बहोरनपुर, सूहीया, भरौली पुल, ईश्वरपुरा, चमारपुर, बरिसवन, लक्ष्मणपुर