महराजगंज के नौतनवा थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान वार्ड नंबर-08 मधुवनगर स्थित स्वामी विवेकानंद जूनियर हाईस्कूल के पास से 20 बोरी भारतीय यूरिया खाद लावारिस हालत में बरामद की। बरामदगी के बाद पुलिस ने थाना स्थानीय पर 113 कस्टम अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर अग्रिम विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।