हिंडौन स्टेशन रोड स्थित ओवरब्रिज के साइड रोड पुल के नीचे दोनों ओर कई महिनों से जलभराव से स्कूलों के बच्चे और आमजन को परेशान हैं।छात्र-छात्राओं और लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया है। लोगों ने गुरुवार दोपहर 12:00 बजे बताया कि ओवरब्रिज के दोनों डाइवर्जन रोडों पर जलभराव की स्थित होने से स्टेशन से आने वाले सवारियों से भरे टैपों पानी के गढ्ढों मे पलट जाते है।