जिले के कोरान सराय थाना अंतर्गत केसठ नहर रोड स्थित एक चिमनी भट्ठा के पास से 229.1 ग्राम हेरोइन एवं 4 लाख 30 हजार रुपए के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई. गिरफ्तार तस्कर कुरान सराय थाना अंतर्गत रानी बाग गांव निवासी पिंटू यादव उर्फ विवेक यादव बताया गया. इसकी जानकारी एसडीपीओ डुमरांव ने प्रेस वार्ता कर दी.