कस्बा चरखारी के रतन सागर तालाब के ठेकेदार ने पास की अन्य जमीन में मछली पालन और सिंघाड़े की खेती करने वाले किसानों की फसल को नष्ट कर दिया है। यहां पर पानी से भरे खेतों में जहरीली दवा डालने से सैकड़ों मछलियां मर गईं। बुधवार समय तकरीबन 12 बजे किसानों की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी रईश के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।