मैहर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार लोको पायलट द्वारा सूचना दी गई कि उमरी पैला रेल्वे फाटक के नजदीक रेल्वे लाइन के किनारे महिला का शव मिला है। ऐसी सूचना मैहर रेल्वे स्टेशन में दी गई।खबर लगते ही मैहर पुलिस पहुची मौके पर शव को मैहर मरचुरी में रखवाते हुए मामले की विवेचना में जुटी।