पानीपत जिले के इसराना से संजीव तोमर ने झज्जर के जयवीर अखाड़ा पपनियां में आयोजित राज्य स्तरीय जुजित्सु प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता है। संजीव ने 77 किलोग्राम भार वर्ग में निवाजा और फाइटिंग सिस्टम स्पर्धा में पहला स्थान हासिल किया। प्रतियोगिता में हरियाणा भर से करीब 200 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।