कोतवाली नगर क्षेत्र के अंतर्गत,विकास भवन स्थित जिला पंचायत राज अधिकारी ऑफिस के,वरिष्ठ सहायक अशोक कुमार को कार्यालय की,पत्रावलियों को सार्वजनिक किए जाने के मामले में,शनिवार को निलंबित कर दिया है।और मीडिया को बयान देते हुए बताया कि जांच में,अगर और भी कोई गड़बड़ी पाई जाती है।तो वैधानिक कार्रवाई की जाएगी ऑफिश के कर्मचारियों की भी जांच की जा रही है।