भादरा।हनुमानगढ़ जिले के किसानों की समस्याओं को विधानसभा में सोमवार दोपहर साढ़े बारह बजे किसानों की मांग जोरदार तरीके से उठाते हुए विधायक संजीव बेनीवाल ने नियम 295 के तहत विशेष प्रस्ताव रखा। उन्होंने कहा कि किसान कल्याण कोष एवं अटल सेवा भूजल योजना के तहत जिले के किसानों ने खेतों में डिग्गी एवं फॉर्म पॉण्डस का निर्माण किया है, लेकिन भुगतान नहीं हुआ है।