बिहार के बेतिया स्थित वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के सटे गौनाहा प्रखंड के मटियारिया थाना क्षेत्र अंतर्गत सोनबरसा गांव में बुधवार की शाम बाघ के हमले में एक 60 वर्षीय महिला की मौत हो गई। मृतका की पहचान सोनबरसा निवासी खेलावन महतो की पत्नी उमछी देवी के रूप में हुई है।परिजनों ने बताया कि उमछी देवी शाम करीब साढ़े चार बजे गांव से उत्तर बोटाहवा सेमर के पास यह घटना घटी।