पानीपत जिले के समालखा थाना क्षेत्र में गुरुवार सुबह 8 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। नामुंडा गांव के पास दिल्ली पैरलल नहर के पुल पर एक ट्रक और बाइक की टक्कर में 26 वर्षीय युवक की मौत हो गई। मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए पानीपत के सिविल अस्पताल में पहुंचाया और मामले की जांच शुरू कर दी है।