रविवार शाम 5 :00 बजे बागली तहसील कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार रविवार रात्रि को बागली तहसील के ऊपरी क्षेत्र में हुई तेज बारिश के चलते क्षेत्र की सबसे बड़ी मोखाप्पिल्या कि कालि सिंध नदी उफान पर आ गई बारिश के सीजन में पहली बार कालि सिंध नदी उफान पर आई है। रविवार सुबह 4:30 बजे कालि सिंध नदी के पुल पर पानी चढ़ गया था। जो की चार घंटे तक नदी उफान