मंगलवार को करीब 9 बजे पुलिस अधीक्षक कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक नर्मदापुरम जिले के एसपी दो गुरुकरण सिंह का तबादला रतलाम में सेनानी 24वीं वाहिनी विसबल, जावरा किया गया है। उनकी जगह अब पन्ना के एसपी साईकृष्ण एस थोटा को नर्मदापुरम का नया एसपी बनाया गया है। 2014 बैच के आईपीएस थोटा अब जिले की कमान संभालेंगे।