तोशाम क्षेत्र के गांव सागवान में बाढ़ से उत्पन्न हुई आपदा की घड़ी में गांव के सरपंच की एक अपील पर ग्रामीणों की मदद करने के लिए सोमवार को विभिन्न संगठन उमड़ पड़े और भाईचारे की मिसाल कायम करते हुए गांव सागवान में हजारों व्यक्ति बाढ़ का पानी रोकने के लिए की जान से जुट गए। वहीं पर इसी कड़ी में गांव दूल्हेड़ी की युवा स्वच्छता एवं जनसेवा समिति तथा मंगल कंक्रीट ने