मुरैना में शुक्रवार को जिला जेल के पीछे ई-रिक्शा में जा रहे युवक को चार बाइक सवार युवकों ने रोककर नीचे उतारा और बेरहमी से पीटा। घटना का वीडियो पास में स्थित घर की बालकनी से रिकॉर्ड हुआ। हैरानी की बात है कि इस बड़ी घटना के बावजूद कोई पीड़ित पुलिस स्टेशन शिकायत करने नहीं पहुंचा।