लांगरा थाना क्षेत्र में 1 अक्टूबर बुधवार को शाम 4 बजे के करीब कुमरावतपुरा के जंगल में एक युवक व युवती के शव मिले। राहगीरों को दुर्गंध आने पर घटना की जानकारी मिली। अनुमान है कि शव 4-5दिन पुराने बताए जा रहे हैं। सूचना मिलते ही ग्रामीण मौके पर पंहुच पुलिस को सूचित किया पुलिस ने घटनास्थल से साक्ष्य संकलित कर युवक निरंजन लाल व युवती रंजीता के शव कोPM के बाद सौपा।