झारखंड पितामह दिवंगत बिनोद बिहारी महतो की 102री जयंती के पर डुमरी के बेरमो मोड़ में मंगलवार को अपराह्न करीब 5.30 बजे बिनोद बिहारी महतो चौक स्थित उनके आदमकद प्रतिमा पर मालार्पण किया गया।आजसू डुमरी प्रखंड कमेटी एवं कुडमी विकास मोर्चा के द्वारा संयुक्त रूप से विनोद बाबू को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।