कोखराज थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे किनारे गुरुवार रात जायसवाल ढाबा पर एक लक्सरी बस से दिल्ली जा रहे गुजरात के पाटन के रहने वाले भावेश के साथ लाखों रुपए की लूट हो गई है।बताया युवक बस में घुसा और बैग लेकर भागा।भावेश के मुताबिक दस लाख रुपये थे जिसमें से 5 लाख मिल गया क्योंकि वह एक बैग छोड़कर भाग गया।पुलिस पहुंची है और हर पहलू से जाँच शुरू कर दिया है।