राजगढ़ जिले के खिलचीपुर स्थित सोमवरिया चौराहे पर स्थित चिंताहरण बड़े गणेश जी का मंदिर आज गणेश चतुर्थी पर श्रद्धा और भक्ति का केंद्र बन गया। आज बुधवार की सुबह 10:00 बजे से ही सैकड़ों श्रद्धालु मंदिर पहुंचकर मत्था टेक रहे हैं और आशीर्वाद प्राप्त कर रहे हैं। इस मंदिर में गणेश चतुर्थी से अनंत चतुर्दशी तक दस दिन तक उत्सव और आस्था की धूम रहेगी।