बैटरी शॉप को बनाया खाद यूरिया का गोदाम सीएम फ्लाइंग ने रद कर 45 बैक किया बरामद। सीएम फ्लाइंग टीम अधिकारी सुनील ने बताया कि दुकान के मालिक विजय निवासी झज्जर को रेट की सूचना दी इसके बाद सुनील मौके पर पहुंचा और बताया कि दुकान उसकी है। विजय गोदाम गोदाम में रखे उड़िया बैक के बारे में कोई स्पष्ट विवरण नहीं दे पाया। सापला पुलिस गोदाम मालिक से पूछताछ कर रही है।