जिला कलेक्टर अल्पा चौधरी जिले के दौरे पर रही जहां उन्होंने पिंडवाड़ा में उपखंड कार्यालय पिंडवाड़ा, उप पंजीयक कार्यालय, अन्नपूर्णा रसोई तथा मोरस बांध का निरीक्षण किया। उन्होंने इस दौरान एसडीएम कार्यालय में एनएफएसए, कोर्ट प्रगति, पेंशन सत्यापन, रोडा एक्ट, ऑडिट पैरा, कार्यालय भवन व संधारित रिकॉर्ड का अवलोकन कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।