जानकारी गुरुवार रात 8 बजे मिली समरानिया कस्बे के पास गांव ऊनी में अज्ञात चोरों ने करीब 15 से 20 खेतों की मोटरों से करीब 1 से 2 लाख की केवल चोरी कर ली, जब किसान अपने खेतों पर गए तो उनकी मोटरों की केवले कटी हुई मिली इसमें ऊनी के ओर कलोनियां के किसान रघुवीर मेहता, मनोज मेहता, मांगीलाल मेहता, सुरेश शहरिया ओर भी कई लोगों ने केलवाड़ा थाने में मुकदमा दर्ज कराया।