घर के भीतर फंदा लगाकर झूले बुजुर्ग हुई मौत मृतक प्रेम सिंह जिनकी उम्र 65 वर्ष थी पुलिस के मुताबिक घर में पति पत्नी अकेले रहते थे इन दिनों पत्नी अपने मायके गयी हूई थी। सुबह जब देर तक घर का दरवाजा नहीं खुला तो पड़ोसियों ने दरवाजा तोड़ा तो पाया कि बुजुर्ग अंदर लटके हुए हैं। सूचना के बाद पुलिस आई शव कब्जे में लिया पीएम के लिए बागेश्वर भेज दिया गया शव।