भारत के महान हॉकी जादूगर और खेल इतिहास के अप्रतिम नायक मेजर ध्यानचंद की जयंती अवसर पर आज धमतरी जिले में राष्ट्रीय खेल दिवस का आयोजन बड़े उत्साह और गरिमा के साथ प्रारंभ हुआ। धमतरी के इनडोर स्टेडियम में मेजर ध्यानचंद को श्रद्धांजलि अर्पित कर तीन दिवसीय खेल महोत्सव का शुभारंभ हुआ। जिसमें आए खिलाड़ी, शिक्षकों एवं खेल संघ के अधिकारियों, खेल प्रेमी शामिल हुए।