लोहरदगा जिला के कैरो थाना क्षेत्र के उतका गांव स्थित चंदा बगीचा में बीते शाम विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आने से अधेड़ की मौत हो गई थी। बताया जाता है कि उतका गांव निवासी स्वर्गीय बिनी मिंज के पुत्र जीवन मिंज (37 वर्ष) अपने घर के बिजली के बोर्ड में चार्जर लगा रहा था।मंगलवार दोपहर 2:00 बजे पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को शौक शौक दिया गया।