सलेमपुर थाना क्षेत्र में बाबा साहेब और अनुसूचित जाति के पुजारी को अपशब्दों का वीडियो वायरल,आरोपी ने वीडियो बनाकर अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर की अपलोड।वायरल वीडियो में बाबा साहेब को अपशब्द बोलता दिख रहा है अतुल शर्मा।जाटव जाति के पुजारी के लिए भी अपशब्द बोलता नजर आ रहा है आरोपी अतुल,खलीलपुर राठ के ग्राम प्रधान ने आरोपी के खिलाफ थाना सलेमपुर में दी तहरीर।