झिकटिया निवासी नरेंद्र कुमार वर्मा के सबसे छोटे पुत्र 22 वर्षीय ऋतुराज की मौत नदी में डूबकर हो गई। ग्रामीणों के अनुसार रविवार संध्या यमुने नदी में हाथ पैर धोने के दौरान युवक डूब गया। जिसके बाद साथी युवकों द्वारा काफी खोज बिन किया गया। लेकिन युवक का पता नहीं चल सका। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। बाद में गोताखोरों की मदद से सोमवार दोपहर को शव नदी से बरामद क।