कुलपहाड़ नगर व तहसील श्रेत्र के स्थानों पर माता रानी की लगभग झांकियां व माता रानी के दरबार भक्तों द्वारा सजाये गए हैं जिनमें भारी संख्या में भक्त जनों द्वारा दोनों समय आरती में सम्मिलित होकर माता रानी की आरती कर भक्ति लाभ प्राप्त कर रहे हैं नगर पंचायत अध्यक्ष वैभव अरजरिया अधिशाषी अधिकारी प्रवेंद्र कुमार के दिशा निर्देशन में सफाई करें जा रही।