मालाखेड़ा क्षेत्र में प्याज की वायु और बाजरे कटाई एक साथ होने के चलते एक और जहां मजदूर नहीं मिल रहे हैं वहीं किसानों ने ट्रैक्टरों में जुगाड़ लगाकर बाजरे की कटाई शुरू कर दिए वहीं उन्होंने बताया कि बरसात का दिन होने के कारण अगर बाजरे में देर की गई तो बाजार खराब हो जाएगा जिसके चलते किसान तुरंत से तुरंत बाजरा काट कर अपने खेतों से लेकर घर में भरने को तैयार हैं